The BCCI has reportedly asked Cricket Australia to relax quarantine rules for Rohit Sharma and Ishant Sharma so as to make them available for the upcoming Test series in Australia. Both Rohit and Ishant are currently undergoing rehabilitation at the National Cricket Academy in Bengaluru.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, इस सीरीज के मद्देनज़र बीसीसीआई रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाने के लिए जद्दोजेहद करती नज़र आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बीसीसीआई ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से रोहित और इंशात के लिए क्वारंटाइन नियम में ढील देने की गुहार लगाई है। यदि 14 दिनों के क्वारंटाइन मानदंडों में ढील दी जाती है, तो दोनों खिलाड़ी अब भी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
#IndvsAus #RohitSharma #IshantSharma